Inkhabar Hindi News

जापान नहीं दुनिया मे इस जगह सबसे पहले उगता है सूरज

सूरज उगते देखना मन को शान्ति और शरीर में काफी ताजगी देता है. इसके उगते ही दिन  शुरुआत हो जाती है और सभी अपने अपने काम में लग जाते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है की ऐसा कौन सा पहला देश है जहाँ सूरज सबसे पहले उगता दिखाई देता है, चलिए जानते हैं.

लोगों का कहना है कि जपान उगते सूर्य का देश है, पर ऐसा नहीं है.

दरअसल, दुनिया में सबसे पहले सूर्य उदय, प्रशांत महासागर में स्थित किरिबाती नाम के देश में होता है.

किरिबाती में कैरोलीन नामक एक आइलैंड है जहाँ सूरज सबसे पहले उगता है.

इसलिए किरीबाती देश में सबसे पहला टाइमजोन भी है, लेकिन ऐसा नहीं कहा जा सकता की पृथ्वी की अलग- अलग जगह पर सूरज अलग अलग समय पर निकलता है.

यह हम सभी जानते है कि धरती गोल है और इसी वजह से सूर्योदय या सूर्यास्त का कोई भी सटीक समय नहीं बताया जा सकता।

इस पुरे कॉन्सेप्ट को समझने के लिए आपको इंटरनेशनल डेट लाइन को समझना बेहद जरूरी है जो प्रशांत महासागर के बीच से गुजरती है.

अगर भारत की बात करें तो, भारत में सूर्योदय सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में होता है, जो एक बेहद ही खूबसूरत जगह है.

Read More