A view of the sea

जब अपने ही परमाणु बम से तबाह होने वाला था अमेरिका

अमेरिका परमाणु बम का इस्तेमाल करने वाला इकलौता देश है.

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने जापान के दो शहरों हिरोसिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराए थे, जिससे लाखों लोगों की मौत हो गई थी.

उसके बाद से फिर कभी भी परमाणु बम का इस्तेमाल नहीं हुआ.

लेकिन एक समय ऐसा भी आया था, जब अमेरिका का ही परमाणु बम उसी के देश में गिर गया था और वो तबाह होते-होते बचा था.

1961 में अमेरिका में उत्तरी कैरोलिना के ऊपर से गुजर रहे एक विमान में कुछ खराबी आ गई और वो अनियंत्रित होने लगा. जिसके बाद विमान में रखे दो परमाणु बम नीचे जमीन पर गिर गए.

जमीन पर गिरने के बाद एक बम में डिटोनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई, यानी बम के फटने की प्रक्रिया शुरू हो गई.

हालांकि, यह बम फट नहीं सका और कम-वोल्टेज के स्विच के नाकाम हो जाने की वजह से यह खौफनाक दुर्घटना टल गई थी.

बताया जाता है कि यह परमाणु बम हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए बमों से 260 गुना ज्यादा शक्तिशाली था.

Read More