A view of the sea

जब एक अमीर तवायफ ने गांधी जी को कोठे पर बुलाया

महात्मा गांधी को तवायफ गौहर जान ने अपने कोठे पर बुलाया था।  

गौहर जान गाना गाने के लिए बेहद मशहूर थी। वो 3 हज़ार फीस लेती थी।  

गौहर का नाम अमीर तवायफों की लिस्ट में आता था। 

1903 में उनकी नेटवर्थ 1 करोड़ थी।  

महात्मा गांधी ने गौहर जान से स्वराज निधि के लिए मदद मांगी थी।  

गौहर ने डांस देखने के लिए उन्हें अपने कोठे पर आने का न्योता भेजा। 

हालांकि गांधी नहीं गए और उन्होंने मौलाना शौकत अली को भेज दिया।  

गौहर जान इस वजह से नाराज हो गई और उन्होंने 24 के बदले 12 हजार रुपया मदद के तौर पर दी।  

Read More