Inkhabar Hindi News

WhatsApp से सीधे Arattai पर भेजें मैसेज, जल्द मिलेगा नया फीचर

Zoho का Arattai ऐप इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है और इसे WhatsApp का भारतीय विकल्प कहा जा रहा है

सोचिए अगर आप WhatsApp और Arattai दोनों पर एक-दूसरे को सीधे मैसेज भेज सकें

WhatsApp के टेस्ट किए जा रहे नए फीचर से आप अलग ऐप्स पर एक-दूसरे को सीधे मैसेज भेज सकेंगे

WaBetaInfo के अनुसार Instagram मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो फिलहाल यूरोप के बीटा टेस्टर्स को मिल रहा है

अब आप वॉट्सऐप से Arattai जैसे दूसरे ऐप्स पर भी चैट कर सकेंगे

Zoho के फाउंडर श्रीधर वेंबू ने सितंबर में सुझाव दिया था कि मैसेजिंग सर्विसेस UPI की तरह आसानी से काम करें

मैसेजिंग सर्विस भी UPI और ईमेल की तरह खुली और आसान होनी चाहिए वॉट्सऐप की तरह सीमित नहीं

कंपनी ने यह तय नहीं किया कि यह फीचर भारत में आएगा या नहीं. फिलहाल यह यूरोप तक ही सीमित रह सकता है

यूरोप के नियमों के चलते वॉट्सऐप जैसी सर्विसेज को दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी मैसेजिंग ऑफर करनी पड़ रही है

Read More