Inkhabar Hindi News

WhatsApp ने ऐसा ऐप लॉन्च किया है जो मोबाइल पर नहीं अलग डिवाइस पर चलेगा

WhatsApp ने Apple Watch यूजर्स के लिए नया ऐप पेश किया है, जिसका लोग कब से इंतजार कर रहे थे

इस ऐप के जरिए वॉच पर ही मैसेज रीड, रिप्लाई और वॉयस मैसेज भेजे जा सकते हैं। यह ऐप अब पूरी दुनिया में उपलब्ध है

अब यूजर्स बिना फोन के पास रखे भी वॉच पर WhatsApp चला सकेंगे. यह लॉन्च काफी अहम है

पहले Apple Watch में यूज़र्स को सिर्फ WhatsApp मैसेज पढ़ने और कुछ तय रिप्लाई भेजने का ही ऑप्शन था

अब कंपनी ने यूजर्स के लिए नया ऐप जारी किया है जिससे उन्हें एक अलग अनुभव मिलेगा

इस ऐप पर भी मैसेज सिक्योर रहेंगे. यूजर्स पूरे मैसेज देख सकेंगे और हाल की चैट व इमोजी रिएक्शन जैसे फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे

इस ऐप में यूज़र्स वॉयस नोट रिकॉर्ड और भेज सकेंगे. उन्हें कॉल नोटिफिकेशन भी मिलेगा और वे इमेज व स्टिकर्स देख पाएंगे

ऐप सिर्फ Apple Watch Series 4 और उसके बाद आने वाले मॉडल्स पर चलेगा जिनमें watchOS 10 या उससे ऊपर का सिस्टम होगा

जब ये दोनों शर्तें पूरी हों तो iPhone के Watch ऐप में जाकर WhatsApp को Available Apps में जोड़ें

इंस्टॉल करने के बाद, वॉच में WhatsApp में साइन इन करें. अब आप इसे Apple Watch पर चला सकते हैं

Read More