✕
Nov 04, 2025
Chhaya-sharma
तुलसी के पौधे की मंजरी तोड़ने का सही नियम क्या है? जानें यहां
तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इसलिए ज्यादातर घरों में . तुलसी के पौधे की रोज पूजा होती है
. कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी की रोजाना सुबह और शाम पूजा होती है, उस घर में लक्ष्मी जी का वास होता है.
तुलसी के पत्तो के साथ-साथ उसकी मंजरी को भी खास माना जाता है, तुलसी की मंजरी माता का नाखून माना जाता है और इसे तोड़ने के कुछ नियम होते हैं
शास्त्रों के अनुसार, तुलसी के पौधे मंजरी आना बहुत शुभ माना जाता है, इसलिए पहली बार मंजरी आती है तो उसे तुरंत नहीं तोड़नी चाहिए.
तुलसी के पौधे की मंजरी को तभी तोड़ें जब इसका रंग भूरा हो जाए
तुलसी की मंजरी को कभी भी रविवार या मंगलवार के दिन भूलकर भी नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ होता है
मंजरी तोड़ते समय ध्यान रखें कि वो आपके पैरों के नीचें ना आए, क्योंकि ऐसे तुलसी माता का अपमान होता है.
तुलसी की मंजरी को कभी भी जल्दबाजी में नहीं तोड़ना चाहिए, ऐसा करना भी अशुभ होता है. ऐसा करने से मनमुटाव होता है.
अगर तुलसी की मंजरी को तोड़ते हुए कोई भूल हो जाए, तो तुलसी माता का ध्यान करें और उनसे क्षमा याचना करें. ऐसा करने से दोष नहीं लगता.
Read More
ठंड के मौसम में भी खिलेंगे फूल! जानें नवंबर- दिसंबर में लगाने के लिए कौन-से पौधे हैं सही
किसी जन्नत से कम नहीं मध्य प्रदेश के ये 5 झरने, प्राकृतिक प्रेमियों के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन!
माता-पिता ना होने पर घर से कौन कर सकता है लड़की का कन्या दान?
काल भैरवी जयंती पर की ये 4 गलतियां, तो जीवनभर झेलना पड़ेगा ये कष्ट!