Inkhabar Hindi News

कौन सा देश विकसित माना जाता है और कब?

हर देश का सपना है कि वह तरक्की करें और विकसित बनें

विकसित देश की पहचान सिर्फ ऊंची बिल्डिंग और सड़कों से नहीं होती

एक देश की असली तरक्की वहां के नागरिकों की शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता से पता चलती है

आइए समझते हैं कि विकसित देश बनने के लिए क्या जरूरी है

एक देश की GDP और हर व्यक्ति की आय अच्छी होनी चाहिए

साथ ही लोगों की पढ़ाई अच्छी हो और वे शिक्षित और समझदार हों

देश में स्वास्थ्य सेवाएं उच्च स्तर की हों और सभी को इलाज उपलब्ध हो

एक देश के विकसित होने का मतलब है कि वहां तकनीक आगे बढ़ी हुई हो

विकसित देश में सभी लोगों के साथ बराबरी का व्यवहार होता है और किसी पर भी भेदभाव नहीं किया जाता

Read More