✕
Nov 03, 2025
Karishma-upadhyay
आखिर क्यों खास होती है बनारस की देव दीपावली! क्या है काशी से इस पर्व का जुड़ा नाता!
इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि बनारस की देव दीपावली बेहद फेमस और खास होती है.
तो ऐसे में आइए जानते हैं कि देव दीपावली क्यों और कब मनाई जाती है, साथ ही बनासर में ये इतनी खास क्यों है.
दरअसल देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा को मनाई जाती है, जब देवता स्वयं पृथ्वी पर उतरते हैं और गंगा स्नान करते हैं.
काशी के घाटों पर इस दिन 10 लाख से ज्यादा मिट्टी के दीए जलाए जाते हैं, जिससे पूरा शहर रोशनी से जगमगाता है.
बता दें कि ये पर्व दीवाली के 15 दिन बाद आता है और इसे देवताओं की दीपावली कहा जाता है.
ऐसे में शंखनाद और डमरू की गूंज से इसकी शुरुआत होती है, जो शिव की नगरी काशी की पहचान है.
देखा गया है कि देव दीपावली के दिन गंगा आरती विशेष रूप से भव्य होती है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं.
बता दें कि बनारस की काशी-कथा 3D शो में शिव-पार्वती विवाह, संत परंपरा और आधुनिक काशी की झलक भी दिखाई जाती है.
ऐसे में आज के समय में ये पर्व काशी की आस्था, संस्कृति और अध्यात्म का प्रतीक बन चुका है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!