May 07, 2024
Pooja Thakur
क्या है ‘स्लीपिंग ब्यूटी: रीअवेकनिंग’, जो बनी मेट गाला 2024 की थीम?
दुनिया की सबसे बड़ी फैशन इंवेंट मेट गाला 2024 शुरू हो चुकी है।
हर साल मेट गाला की नई थीम तय की जाती है।
इस बार इसकी थीम 'स्लीपिंग ब्यूटीज: रीअवेकनिंग फैशन' है।
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक इस थीम का मतलब चार शताब्दी पुरानी कपड़ों का प्रदर्शन करना है।
400 साल पुराना फैशन कलेक्शन लोगों के सामने रखा जा रहा है।
इसे एआई तकनीक और 3-डी रीक्रिएशन के जरिए प्रदर्शित किया जा रहा है।
मेट गाला 2024 का ड्रेस कोड 'द गार्डन ऑफ टाइम' रखा गया है।
Read More
इस मूलांक के लोग होते है एक नंबर के घुम्मकड़
खीरे के साथ भूलकर भी नही खानी चाहिए ये 4 चीजें
फ्रिज में रखा हुआ कटा फल खाने से क्या होता है?
ईरान-इजरायल जंग के बीच एलन मस्क ने इंटरनेट को लेकर कर दिया बड़ा एलान