Inkhabar Hindi News

एक दूसरे से कितना अलग है सीताफल और शरीफा?

एक दूसरे से कितना अलग है 'सीताफल' और 'शरीफा'?

दरअसल सीताफल और शरीफा एक ही होता है, बस इनके नाम अलग है.

शरीफा को कुछ जगहों पर सीताफल के नाम से भी जाना जाता है.

शरीफा को इंग्लिश में Custard Apple कहा जाता है.

अक्टूबर और नवंबर के महीने में शरीफा बजारों में मिलने लगते हैं.

सीताफल खाने में जितना टेस्टी होता है, उतना ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है.

सीताफल में Vitamin C की मात्रा अधिक होती है, जिससे आपकी इम्यूनिटी अच्छी रहती है.

शरीफा (sarifa) से हिस्टीरिया में फायदा मिलता है.

सर्दियों के मौसम में शरीफा खाने से कई बीमारियां दूर रहती हैं.

Read More