✕
Nov 03, 2025
Karishma-upadhyay
मुगल हरम से भागने वाली महिलाओं के साथ होते थे ये काम, सुनते ही कांप उठेगी रूह!
दरअसल मुगल सम्राट के परिवार की महिलाओं, दासियों और सेविकाओं के लिए हरम एक सुरक्षित लेकिन नियंत्रित स्थान माना जाता था.
उस वक्त हरम में प्रवेश और निकास पर सख्त निगरानी होती थी, जिसमें किन्नर, महिला सिपाही और गुप्तचर तैनात रहते थे.
बता दें कि हरम से भागना एक गंभीर अपराध माना जाता था, जिससे सम्राट की प्रतिष्ठा पर आंच आती थी.
ऐसे में भागने वाली महिलाओं को तलाशा जाता था और उन्हें पकड़कर सम्राट के सामने पेश किया जाता था.
कुछ मामलों में उन्हें तहखानों या अंधेरे कमरों में भी बंद कर दिया जाता था, जहां उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता था.
बता दें कि सैनिकों द्वारा शोषण की घटनाएं भी दर्ज हैं, खासकर जब सम्राट शिकार या यात्रा पर होते थे.
हरम की महिलाएं अक्सर राजनीतिक गठबंधन या उपहार के रूप में दी जाती थीं, जिससे उनकी स्वतंत्रता सीमित होती थी.
ऐसे में कुछ शासकों के काल में हरम की व्यवस्था ज्यादा कठोर और डरावनी हो गई थी.
हरम से भागने वाली महिलाओं को कभी-कभी सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया जाता था, ताकि अन्य महिलाएं ऐसा न करें.
Read More
मूंग दाल से बनाएं ये टेस्टी और हेल्दी रेसिपीज
दिल्ली-NCR की जहरीली हवा से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स !
₹3 की कीमत वाला शेयर अब ₹100! जानें 5 मल्टीबैगर स्टॉक्स जिन्होंने सिर्फ 10 महीनों में भारी मुनाफा दिया
भारत के टॉप 10 शहर जहां अरबपतियों की संख्या सबसे अधिक है