Apr 29, 2024
Deonandan Mandal
नाखून के निचले हिस्से में बने चांद का क्या मतलब है?
कई लोग नाखूनों में बने चांद को भाग्य से जोड़ते हैं, लेकिन नाखूनों पर बने ये चांद हमारी सेहत के बारे में बताते हैं.
दरअसल उंगलियों पर बने इस चांद को लुनुला कहा जाता है.
लुनुला से ये पता लगाया जा सकता है कि हम कितने स्वस्थ हैं.
लुनुला अगर साफ-साफ अंगुलियों पर नजर आ रहा है तो इसका मतलब शरीर में खून की मात्रा सही है.
अगर लुनुला सफेद रंग का है तो हमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है.
इसके अलावा अगर लुनुला नाखूनों पर काफी हल्के दिख रहे हैं तो यह समस्या हो सकती है.
नाखूनों में पीले रंग का लुनुला डायबिटीज की समस्या को दिखाता है.
जिन लोगों में लुनुला लाल रंग का होता है उन्हें हार्ट से जुड़ी समस्या हो सकती है.
Read More
ज्यादा हैडफ़ोन इस्तेमाल करने से होने वाले नुक़सान!
क्या आपको भी बाए हाथ में अचानक से दर्द होता हैं?
नींबू पानी से परहेज़ किन लोगों को करना चाहिए?
काली बिल्ली को अशुभ क्यूँ माना जाता हैं?