Jul 09, 2024
Pooja Thakur
भारत और रूस एक दूसरे से क्या-क्या खरीदते हैं?
भारत और रूस की दोस्ती दशकों पुरानी है।
रूस पहला ऐसा देश है जिसने आजादी के बाद भारत से राजनयिक संबंधों की स्थापना की थी।
आइये जानते हैं कि भारत और रूस एक दूसरे से क्या-क्या खरीदते हैं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत मिनरल फ्यूल, ऑयल प्रोडक्ट, मोती, कीमती पत्थर, रक्षा उत्पादों से जुड़े हुए प्रोडक्ट खरीदता है।
इसके अलावा वेजिटेबल ऑयल, कॉफी, ऑटो पार्ट्स, इंजन, पंप, बेशकीमती रत्न, न्यूक्लियर रिएक्ट आदि खरीदता है।
अगर रूस की बात करें तो वह भारत से इलेक्ट्रिकल मशीनरी, कृषि और उससे संबंधित प्रोडक्ट्स खरीदता है।
Read More
खाना खाने के तुरंत बाद भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये 5 काम
ब्लैक कॉफी vs ग्रीन टी वेट लॉस के लिए कौन सा बेहतर?
रोजाना 1 केला खाने से क्या होता हैं?
अब ताइवान की आएगी सामत, चीन ने क्यों भेजें 61 फाइटर जेट?