✕
Aug 10, 2025
हेयर डा
ई लगाने से हो सकते है ये बड़े नुकसान
आजकल, लोग बालों में अलग अलग कलर की डाई लगाना बहुत पसंद करते हैं।
हेयर डाई लगाने से आप अपने बालों को मनचाहा रंग तो दे सकते हैं लेकिन इससे आपके बालों को काफी नुकसान भी होता है।
हेयर डाई का बार बार उपयोग करना बालों की जड़ों को कमजोर करता है औरल हेयरफॉल को भी बढ़ाता है।
इसमें कई केमिकल्स होते हैं, जो बालों की प्राकृतिक नमी को खत्म कर देते हैं और उन्हें रुखा बनाते हैं।
इसमें मौजूद रसायन आपकी स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिसकी वजह से खुजली और जलन होने लगती है।
इसी के साथ कुछ लागों को स्कैल्प में एलर्जी की समस्या भी हो सकती है।
हेयर डाई लगाने के कारण बालों का नेचुरल रंग भी बदल जाता है।
इसकी जगह आप हर्बल मेहंदी का उपयोग कर सकते हैं और अपने खान पान को बेहतर कर के बालों का नेचुरल रंग को बरकरार रख सकते हैं।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!