Apr 29, 2024
Vishal Vishwakarma
12 करोड़ में बिकी टाइटैनिक के सबसे अमीर शख्स की घड़ी
टाइटैनिक के सबसे अमीर यात्री की सोने की घड़ी लंदन में रिकॉर्ड 14.6 लाख डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपए) में नीलाम हुई
घड़ी अमरीकी कारोबारी जॉन जैकब एस्टोर के कपड़ों में मिली थी
वह 15 अप्रैल 1912 में हुए टाइटैनिक हादसे के मृतकों में शामिल थे
इस घड़ी में कारोबारी का नाम दर्ज है
उस समय उनकी उम्र करीब 47 साल थी
वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल थे
Read More
116 साल बाद भारत में दिखा ‘कुदरत का करिश्मा’, देख वैज्ञानिक भी हैरान
इस मूलांक के लोग होते है एक नंबर के घुम्मकड़
खीरे के साथ भूलकर भी नही खानी चाहिए ये 4 चीजें
फ्रिज में रखा हुआ कटा फल खाने से क्या होता है?