✕
Oct 10, 2025
Anuradha-kashyap
रोज़ाना वॉक करते हैं? तो भूल से भी न करें ये गलतियां
सीधे तेज़ चलना मांसपेशियों पर दबाव डालता है हमेशा 5 मिनट का हल्का वार्मअप करें ताकि बॉडी एक्टिव हो जाए और चोट का खतरा कम रहे.
वॉक करते समय गलत साइज या हार्ड सोल वाले जूते पहनना पैरों और घुटनों को नुकसान पहुंचा सकता है.
चलते समय सिर झुकाना या झुकी हुई कमर से वॉक करना गलत है सीधा चलें, कंधे रिलैक्स रखें और आगे की ओर देखें
वॉक के दौरान मोबाइल पर स्क्रॉल करना या बात करना ध्यान भटकाता है, इससे बैलेंस बिगड़ सकता है और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है
खाली पेट वॉक करने से कमजोरी और चक्कर आ सकते हैं, वॉक से पहले हल्का नाश्ता या एक केला ज़रूर खाएं
वॉक से पहले और बाद में थोड़ी मात्रा में पानी पिएं बहुत ज़्यादा पानी पीने से पेट भारी लगता है, और बिल्कुल न पीने से डिहाइड्रेशन होता है.
वॉक की रफ्तार संतुलित रखें बहुत तेज़ चलने से थकान बढ़ती है और बहुत धीमे चलने से कैलोरी बर्न कम होती है
Read More
ठंड के मौसम में भी खिलेंगे फूल! जानें नवंबर- दिसंबर में लगाने के लिए कौन-से पौधे हैं सही
किसी जन्नत से कम नहीं मध्य प्रदेश के ये 5 झरने, प्राकृतिक प्रेमियों के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन!
माता-पिता ना होने पर घर से कौन कर सकता है लड़की का कन्या दान?
काल भैरवी जयंती पर की ये 4 गलतियां, तो जीवनभर झेलना पड़ेगा ये कष्ट!