✕
क्यों घर में कछुआ रखना होता है बेहद शुभ, जाने यहां
Chhaya-sharma
Sep 23, 2025
Sep 23, 2025
Chhaya-sharma
क्यों घर में कछुआ रखना होता है बेहद शुभ, जाने यहां
घर में कछुआ या उसकी छोटी कोई प्रतिमा रखना बेहद शुभता माना जाता है
वास्तु शास्त्र के अनुसार कछुए को धन, सेहत और पारिवारिक सुख के लिए बेहद अच्छा माना गया है
घर में कछुआ या उसकी प्रतिमा सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है
वास्तु के अनुसार कछुए की प्रतिमा को घर के पश्चमि-दक्षिण दिशा में रखना चाहिए, जो की बेहद शुभ होता
व्यापार या नौकरी करने वाले लोगों को भी अपने घर, दुकान या ऑफिस में कछुए की प्रतिमा रखनी चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार कछुए को कांच के बर्तन में पानी के साथ रखना चाहिए, ऐसा करना धन को आकर्षित करता है, ध्यान रहें पानी जरूर बदले
कछुआ नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के साथ-साथ परिवार के सद्भाव और रिश्तों को मजबूत करता है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!