Inkhabar Hindi News

उत्तरकाशी में बादल फटने से मचीबड़ी तबाही,फोटो देख कांप उठेगी आपकी रूह

 उत्तरकाशी में बादल फटने से मचीबड़ी तबाही,फोटो देख कांप उठेगी आपकी रूह

उत्तराखंड में बारिश ने एक ही दिन में ऐसी आफत मचाई कि सब कुछ बर्बाद हो गया।

हालांकि पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही थी, लेकिन पिछले दो दिनों से अचानक बदले मौसम ने राज्य के कई इलाकों में तबाही मचा दी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आ गई।

जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं, मौसम विभाग भी पिछले कई दिनों से मौसम को लेकर चेतावनी दे रहा था।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से हर तरफ तबाही वाला मंजर देखने को मिला।

वहीँ इस दौरान ऊंचाई वाले इलाके में बादल फटा, जिससे खीरगंगा नदी में बाढ़ आ गई। पहाड़ से अचानक पानी का सैलाब आ टूटा।

ये पानी होटल, घर और होमस्टे बहा ले गया। धराली का मुख्य बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है।

इस दौरान वहां का मशहूर कल्प मंदिर भी मलबे में बह गया है। इतना ही नहीं इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई है और 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं

Read More