आप नींबू को काटकर उसमें कुछ
लॉन्ग चुभा सकते हैं और कमरे में
रख सकते हैं यह एक नेचुरल तरीका
है जो आपके घर में खुशबू
बनाए रखेगा।
आप अपने घर में फूल भी लगा सकते हैं आपकी फुल उन जगहों पर लगा सकते हैं जहां पर एंट्री गेट है या फिर अपने लिविंग रूम में आप इन फूलों में गुलाब मोगरा जैसे फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं
एसेंशियल ऑयल जैसे लैवेंलडर
गुलाब का भी इस्तेमाल कर सकते
हैं इसे आप डिफ्यूजर में डाल सकते
हैं जिसे कि आपके घर में खुशबू
बनी रहेगी उसे स्ट्रेस
भी कम होगा।
आप बेकिंग सोडा को एक
छोटी कटोरी में भरकर उसे
उन जगहों पर रख सकते हैं जहां
पर आपको अक्सर बदबू आती
है यह सारी बदबू को हटा देगा
आप कॉफी बींस को एक कटोरा
में डालकर उसे कमरे में रख दें
या मोमबत्ती के पास रखें यह
एनर्जी का एहसास दिलाता है
और पूरे घर में खुशबू फैला देती है।
आप अपने घर में फूल भी लगा सकते हैं आपकी फुल उन जगहों पर लगा सकते हैं जहां पर एंट्री गेट है या फिर अपने लिविंग रूम में आप इन फूलों में गुलाब मोगरा जैसे फूलों का इस्तेमाल
कर सकते हैं
आपको अपने घर में खुशबू बनाए
रखने के लिए खिड़की और दरवाजों
को कुछ देर के लिए खोल कर रख
देना चाहिए जिससे की ताजी हवा
घर में आ सके और सारी घर की
बदबू बाहर चली जाए
आप अपने घर पर फैब्रिक फ्रेशनर
का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसे
आप सोफे पर्दे और कुशन पर हल्का
सा स्प्रे कर सकते हैं जिससे कि घर
में फ्रेश खुशबू बनी रहती है।
आप अपने घर में खुशबू लाने के
लिए होममेड पॉटपूरी भी बना सकते
हैं इसके लिए आपको सूखे फुल
और एसेंशियल ऑयल की जरूरत
होगी यह एक सजावट का काम
भी करता है घर से बदबू भी दूर रहेगी