Russia के साथ दोस्ती भारत को पड़ सकती है महंगी! जाने क्यों?

अमेरिका की तरफ से एक बार फिर भारत-रूस के बीच चल रहे व्यापार पर बड़ा हमला करने की तैयारी की जा रही है।

असल में अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने एक बिल पेश किया है,

जिसमें रूस से व्यापार करने वाले मुल्कों पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही गई है।

इस बिल से सीधे तौर पर भारत और चीन जैसे देशों पर निशाना साधा गया है।

दोनों ही देश रूस -यूक्रेन जंग के तीन साल बाद भी रूस से तेल खरीद रहे हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस बिल को समर्थन दे रहे हैं। लेकिन इस बिल को लेकर सामने आई खबरों के बाद भारत जैसे मुल्कों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

एबीसी न्यूज से बात करते हुए ग्राहम ने कहा कि ट्रंप ने इस बिल को जुलाई की छुट्टियों के बाद वोट के लिए लाने की हरी झंडी दे दी है।