Apr 24, 2024
Shiwani Mishra
भारत में इस जगह होती है मामा-भांजी की शादी
भारत देश परंपराओं और अलग-अलग संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.
आज हम शादी को लेकर ऐसे ही एक जगह के रिवाज के बारे में बताएंगे. जो आपके लिए नया है.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में महाभारत की द्रोपदी मिलती है. यहां एक ही लड़की एक घर के मामा-भांजी के साथ शादी करती है.
इस प्रथा को यहां घोटुल प्रथा कहा जाता है. इसे पांडवों और द्रौपदी को उदाहरण माना जाता है
मान्यता है कि महाभारत काल के समय पांडवों ने द्रौपदी और मां कुंती के साथ अज्ञातवास के पल किन्नौर जिले की गुफाओं में बिताए थे.
जिसके बाद से महाभारत की पांडवों और द्रौपदी वाली प्रथा यहां भी चलती है.
हालांकि इस प्रथा को बदलने की मांग भी की जा रही है.
Read More
खाना खाने के तुरंत बाद भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये 5 काम
ब्लैक कॉफी vs ग्रीन टी वेट लॉस के लिए कौन सा बेहतर?
रोजाना 1 केला खाने से क्या होता हैं?
अब ताइवान की आएगी सामत, चीन ने क्यों भेजें 61 फाइटर जेट?