जेब मे हैं सिर्फ 100 रुपये, तो ट्राइ करे ये पॉकेट फ़्रेंडली मील
Anuradha-kashyap
Jul 24, 2025
Jul 24, 2025
Anuradha-kashyap
जेब मे हैं सिर्फ 100 रुपये, तो ट्राइ करे ये पॉकेट फ़्रेंडली मील
आलू पराठे को हम आसानी से घर बना सकते हैं इसमें सिर्फ उबले हुए आलू मसाले डालने होते हैं जो की ₹100 के अंदर आसानी से मिल जाते हैं।
चना मसाला एक बेहद ही सस्ते खाने में से एक है इसमें प्रोटीन भी होता है। यह खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है।
सब्जी पुलाव के अंदर चावल और कुछ ऐसी सब्जियां जो कि उसे मौसम के अनुसार मार्केट में उपलब्ध हो उसकी सहायता से बना सकते हैं यह कम खर्चे में बनता है
मैगी एक सबसे आसान और सस्ती चीज है जो आप फटाफट से और कम चीजों के अंदर ही बना सकते हैं यह बजट के अंदर बिल्कुल फिट बैठती है।
खिचड़ी बहुत ही आसान और ज्यादा पोषण वाला खाना होता है इसके अंदर दाल और चावल डालने होते हैं और यह ₹100 के अंदर बहुत ही आसानी से बन जाता है।
पोहा बहुत ही बेहतरीन विकल्प हो सकता है यह 100 रूपए के बजट में बिलकुल फिट बैठता हैं इसमें कम मसाले और कम समय लगता है और यह फटाफट बनकर तैयार भी हो जाता है।