prawns lovers ट्राई करे ये झटपट बनने वाली Recipes, जो स्वाद को कर देगी दोगुना
Anuradha-kashyap
Aug 01, 2025
Aug 01, 2025
Anuradha-kashyap
prawns lovers ट्राई करे ये झटपट बनने वाली Recipes, जो स्वाद को कर देगी दोगुना
आप प्रॉन्स मसाला ट्राई कर सकते हैं इसके लिए आपको प्याज, टमाटर और खास मसाले के साथ प्रॉन्स को पकाना होता है।
आप ग्रिल्ड प्रॉन्स भी ट्राई कर सकते हैं इसको आपको हल्के मसाले लगाकर तेज आंच पर ग्रिल करना होता है यह रेसिपी कम तेल में बनती है।
आप क्रिस्पी और टेस्टी प्रॉन्स फ्राई भी ट्राई कर सकते हैं इसके लिए आपको प्रॉन्स को बेसन और मसाले के घोल में दिप कर कर फ्री करना होता है
आप गरमा गरम प्रॉन सूप भी ट्राई कर सकते हैं जो कि सर्दियों में हमारी बॉडी के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है इस रेसिपी में आप झींगे के साथ बाकी सारी सब्जियां डाल सकते हैं
आप प्रॉन पुलाव भी ट्राई कर सकते हैं इसमें आपको चावल और प्रॉन को मसाले के साथ पकाना होता है और यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है।
आप प्रॉन सैंडविच भी ट्राई कर सकते हैं इसके लिए आपको प्रॉन को फ्राई करना होता है और सैंडविच के बीच में रखना होता है और ऊपर से आप स्पाइसी सॉस भी डाल सकते हैं।
आप प्रॉन करी कोफ्ता भी ट्राई कर सकते हैं इसके लिए आपको प्रॉन को पीसकर कोफ्ते बनाने होते हैं और आप इसको एक अच्छी और स्वादिष्ट ग्रेवी में डालकर पका सकते हैं।
आप प्रॉन टिक्का भी ट्राई कर सकते हैं इसके लिए आपको प्रॉन को दही और मसाले के साथ अच्छी तरीके से मैरिनेट करना होता है और फिर उसे ओवन में पकाना होता है।