✕
Nov 11, 2025
Karishma-upadhyay
सर्दियों में रूखे और बेजान बालों को अब कहें अलविदा, सिल्की और शाइनी हेयर के लिए आजमाएं ये तरीके!
सर्दियों का मौसम जैसे कुछ तरह की त्वचा से जुड़ी परेशानियां अपने साथ लेकर आता है.
वैसे ही ये मौसम अपने साथ बालों ये जुड़ी कुछ समस्याओं को भी लेकर आता है.
ऐसे में अगर आप भी झड़ते, रूखे और बेजान बालों से बेहद परेशान हो चुके हैं और कई शैंपू भी बदलकर देख चुके हैं.
तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में, जो बालों का रूखापन दूर करके इन्हें सिल्की और शाइनी बनाएगा.
अंडे के सफेद भाग में गाढ़ा दही मिलाकर स्कैल्प और बालों के छोर पर अच्छे से लगाएं.
अंडा और दही-
थोड़ा सा दही में शहद मिक्स करके लगाने से ये बालों को रेशम जैसा सॉफ्ट बनाता है.
दही और शहद-
मेथी दाने को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रखें और रुई से स्कैल्प पर अप्लाई करें.
मेथी दाना-
कोकोनट ऑयल में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाकर स्कैल्प से लेकर बालों के आखिरी छोर तक अच्छे से लगाएं.
नारियल तेल और एलोवेरा-
अगर आप बालों का रूखापन दूर करना चाहती हैं तो बालों को गर्म पानी से नही, बल्कि हल्के गुनगुने या ठंडे पानी से धोएं.
ठंडा पानी-
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!