Inkhabar Hindi News

बाथरूम और वॉश बेसिन की बदबू दूर भगाने के लिए जरूर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, आने लगेगी खुशबू!

बाथरूम और वॉश बेसिन की बदबू दूर भगाने के लिए जरूर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, आने लगेगी खुशबू!

आपने ध्यान दिया होगा कि अक्सर कई लोगों के बाथरूम और वॉश बेसिन से बहुत गंदी बदबू आती है.

ऐसे में अगर आपके घर के बाथरूम और वॉश बेसिन से भी काफी गंदी बदबू आती है और आप इससे परेशान हो चूकें हैं.

तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं, जो बाथरूम और वॉश बेसिन की बदबू को दूर भगाने में आपकी मदद करेंगे.

बेकिंग सोडा और नींबू का रस- बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर बेसिन में डालें, फिर गर्म पानी से साफ करें.

सिरका और नमक- सिरका में नमक मिलाकर वॉश बेसिन में डालें और 15 मिनट बाद गर्म पानी से धो दें.

नेफ्थलीन बॉल्स- वॉश बेसिन या नाली में नेफ्थलीन बॉल्स डालें, ये कीड़े और दुर्गंध दोनों से राहत देती है.

नींबू स्प्रे- ताजगी बनाए रखने के लिए नींबू के रस में पानी मिलाकर दीवारों और टाइल्स पर स्प्रे करें.

संतरे के छिलके- जालीदार बैग में संतरे के छिलके रखकर बाथरूम में टांग दें, इससे नेचुरल खुशबू फैलती है.

नमक और गर्म पानी- नाली में नमक डालकर ऊपर से गर्म पानी डाल दें, इससे जमी गंदगी हटेगी.

Read More