✕
इन मास्क से अपने होंठों को बनाएं गुलाबी और मुलायम
Anuradha-kashyap
Jul 19, 2025
Jul 19, 2025
Anuradha-kashyap
इन मास्क से अपने होंठों
को बनाएं गुलाबी
और मुलायम
हम शहद और नींबू को मिलाकर होठों पर लगा सकते हैं शहर एक नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है और नींबू डार्क स्पॉट्स कम करता है।
हम थोड़े से घी और गुलाब जल को मिलकर होठों पर लगा सकते हैं यह मास्क ड्राई लिप्स को नमी देता है और होठों को कोमल बनता है।
आप मुल्तानी मिट्टी और दूध को मिलाकर भी लगा सकते हैं यह कांबिनेशन डेड स्किन को हटाकर होठों को साफ बनाता है।
हम आंवला पाउडर और शहद को मिलाकर एक मास्क तैयार कर सकते हैं यह मास्क विटामिन से भरपूर होता है और हमारे होंठों के रंग को हल्का करता है
आप थोड़ी सी हल्दी में मलाई मिलकर भी लगा सकते हैं हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो डार्कनेस को कम करते हैं और मलाई होंठों को मुलायम बनती है
दूध को शहद में मिलाकर लगाने से भी होठों की चमक बढ़ जाती है आप इसे 15 मिनट तक लगा सकते हैं और बाद में गुनगुने पानी से धो सकते हैं।
एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह हमारे होंठों को अंदरुनी रूप से हाइड्रेट करता है और होठों को मुलायम करता है।
चुकंदर का रस और नारियल तेल मिलाकर होठों पर लगाने से होंठ गुलाबी दिखने लगते हैं और ड्राइनेस भी दूर हो जाती है।
आप शहद और चीनी का स्क्रब भी अपने होठों पर इस्तेमाल कर सकते हैं इससे डेड स्किन हटती है और हॉट सॉफ्ट बनते हैं
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!