✕
Nov 05, 2025
Karishma-upadhyay
नॉन स्टिक तवे से जाने का नाम नहीं ले रहें जिद्दी दाग, तो जरूर आजमाकर देखें ये क्लीनिंग टिप्स!
आजकल के समय में ज्यादातर लोग बर्तनों को साफ करते और जिद्दी दागों को हटाते-हटाते परेशान हो जा रहे हैं.
ऐसे में अक्सर कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि उनके नॉन स्टिक तवे पर तेल के दाग जम जाते हैं और हटने का नाम नहीं लेते हैं.
अगर आप भी नॉन स्टिक तवे पर साबुन लगाकर रगड़ते-रगड़ते परेशान हैं, लेकिन ये जिद्दी दाग जाने का नाम नहीं ले रहे हैं.
तो आइए जानते हैं कि नॉन स्टिक तवे से तेल के जिद्दी दाग हटाने के लिए कुछ क्लीनिंग टिप्स के बारे में, जो आपको जरूर आजमाना चाहिए.
इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और दाग पर लगाएं, फिर 15 मिनट बाद स्क्रब करें.
बेकिंग सोडा और पानी-
इन दोनों को मिलाकर तवे पर रगड़ें, फिर कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें.
नींबू का रस और नमक-
इन दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे करें और कुछ देर बाद माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ ले.
सिरका और पानी-
इन दोनों को मिलाकर इसका झाग दागों पर लगाने से दाग ढीले हो जाते हैं और आसानी से निकल जाते हैं.
बेकिंग सोडा और सिरका-
हल्के गर्म पानी में डिशवॉश जेल को डालकर उसमें तवे को 10 मिनट डालकर छोड़े फिर धो ले.
डिशवॉश जेल और गुनगुना पानी –
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!