✕
नहीं पड़ेगी नकली आईलैशेज की जरूरत, बस पलकों को घना करने के लिए आजमाकर देखें ये 6 घरेलू नुस्खे!
Karishma-upadhyay
Oct 01, 2025
Oct 01, 2025
Karishma-upadhyay
नहीं पड़ेगी नकली आईलैशेज की जरूरत, बस पलकों को घना करने के लिए आजमाकर देखें ये 6 घरेलू नुस्खे!
आपने देखा होगी कि कुछ लोगों की पलकें बचपन से ही काफी घनी होती हैं, लेकिन धीरे-धीरे कम होती जाती है.
ऐसे में अगर आपकी भी पलकें बहुत ज्यादा पतली हैं या धीरे-धीरे कम हो रही हैं.
तो आइए आज हम आपको 6 ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं, जो पलकों को घना करने में आपकी काफी मदद करेंगे.
रोज रात को पलकों पर हल्के हाथों से कैस्टर ऑयल लगाने से बालों की ग्रोथ तेज होती है.
कैस्टर ऑयल-
आईलैशेज पर नारियल तेल लगाने से इसमें मौजूद विटामिन E और फैटी एसिड्स पलकों को पोषण देते हैं.
नारियल तेल-
प्रोटीन से भरपूर अंडे की सफेदी को ब्रश से पलकों पर लगाएं, जो बालों को मजबूत बनाता है.
अंडे की सफेदी-
ग्रीन टी में कॉटन को डुबोकर पलकों पर रखें, जिससे इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की जड़ों को एक्टिवेट करें.
ग्रीन टी-
एलोवेरा जेल लगाने से ये पलकों को मॉइस्चराइज करता है और ग्रोथ को बढ़ावा भी देता है.
एलोवेरा जेल-
पलकों पर विटामिन से भरपूर बादाम तेल से मालिश करें, जो पलकों को घना बनाता है.
बादाम तेल-
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!