Inkhabar Hindi News

Trump ने आखिर नेतन्याहू को क्यो दिया बड़ा धोखा! जाने पीछे की वजह

Trump ने आखिर नेतन्याहू को क्यो दिया बड़ा धोखा! जाने पीछे की वजह

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप ने कई ऐसे ऐलान किए जिसे सुन हर कोई दंग रह गया।

अब ट्रंप सरकार ने सीरिया के ‘हयात तहरीर अल-शाम’ (पूर्व में अल-नुसरा) को विदेशी आतंकवादी संगठनों (एफटीओ) की सूची से हटा दिया है।

बता दें मई में मध्य पूर्व के दौरे के दौरान ट्रंप ने इसका वादा किया था जो अब पूरा किया है।

ट्रंप सरकार का यह ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं।

मार्को रुबियो ने अपने बयान में कहा, “सीरिया को प्रतिबंधों से राहत देने के राष्ट्रपति ट्रंप के 13 मई के वादे के अनुसार, मैं अल-नुसरा फ्रंट, जिसे हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नाम से भी जाना जाता है

को विदेशी आतंकवादी संगठनों (एफटीओ) की सूची से हटा रहा हूं।” उन्होंने कहा कि यह आदेश 8 जुलाई से लागू होगा।

Read More