Trump ने फिर दिया Apple को धमकी, भारत की तरक्की को नही देख पा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति
Jul 01, 2025
Jul 01, 2025
Trump ने फिर दिया Apple को धमकी, भारत की तरक्की को नही देख पा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति
बता दे कि,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर एप्पल को चेतावनी दी है।
ट्रंप ने कहा है कि अगर कंपनी अमेरिका में मोबाइल फोन नहीं बनाती है तो उस पर भारी टैक्स लगाया जाएगा।
ट्रंप ने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि अमेरिका में बिकने वाले मोबाइल फोन अब भारत या किसी अन्य देश में नहीं बल्कि अमेरिकी धरती पर ही बनाए जाएं।
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह अमेरिका से बाहर बनने वाले सभी मोबाइल फोन-
पर 25 फीसदी तक का आयात शुल्क लगाने पर विचार करेंगे, जिसमें एप्पल फोन भी शामिल हैं।
इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने एप्पल के सीईओ टिम कुक को ज्यादा आयात शुल्क लगाने को लेकर धमकी दी थी।
लेकिन ट्रंप का भारत को लेकर प्लान काम नहीं आने वाला है। क्योंकि एप्पल ने भारत में काफी निवेश कर रखा है।
बता दें कि एप्पल की सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत के कर्नाटक राज्य के देवनहल्ली इलाके में 300 एकड़ में फैली एक फैक्ट्री में करीब 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
इस फैक्ट्री में फिलहाल 8,000 लोग काम कर रहे हैं और साल के अंत तक इसमें काम करने वाले लोगों की संख्या 40,000 तक पहुंच सकती है।