Jun 13, 2024
Deonandan Mandal
दो देशों में बंटा हुआ है ये गांव, अनोखी कहानी
भारत में करीब 6 लाख से भी अधिक गांव हैं.
लेकिन कुछ गांव ऐसे भी है जो दो देशों में बटे हुए हैं.
आइए जानते हैं दो देशों में बंटा हुआ कौन से गांव हैं.
दो देशों में बंटा हुआ गांव का नाम लोंगवा है.
ये गांव भारत के नागालैंड राज्य में स्थित है.
इस गांव का एक हिस्सा भारत में है तो दूसरा हिस्सा म्यांमार है.
इसी वहज से यहां के लोगों को दोनों देशों की नागरिकता है.
ये बिना वीजा के म्यांमार में घूम सकते हैं.
इस गांव के मुखिया को अंग कहा जाता है.
इस गांव में कोन्याक जनजाति के लोग रहते हैं.
Read More
रोजाना कद्दू के बीज खाने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए लीची
रोजाना सुबह गुड़ का पानी पीने से क्या होता है?
इन 2 देशों के लड़ाई मे भारत को हो सकता है भारी नुकसान