फिलहाल देश में लोकतंत्र का त्योहार यानी इलेक्शन का माहौल है. पूरे देश में सात चरणों में मतदान होना है.
ऐसे में चलिए जानते हैं कि देश का सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाला राज्य कौन-सा है.
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. पूरे देश में लोकसभा की 543 सीटें हैं.
बता दें भारत के उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटे हैं. यहां 80 सीटों के लिए मतदान होता है.
उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य तो है ही साथ ही ये क्षेत्रफल की दृष्टि से भी देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य है.
इस लिहाज से उत्तर प्रदेश चुनाव के लिहाज से बेहद खास हो जाता है. हर पार्टी उत्तरप्रदेश की जनता रिझाने के लिए तमाम तरह की कोशिशें करती हैं.
बता दें संविधान के अनुच्छेद 81 के मुताबिक, लोकसभा में 550 से अधिक सदस्य नहीं होंगे, जिसमें 530 सदस्यों से अधिक संख्या राज्यों व 20 से अधिक संख्या केंद्र शासित प्रदेशों से नहीं होनी चाहिए.