A view of the sea

जमीन से निकली थी 150 साल पहले ये खास चीज़,  आज कीमत 1 अरब के पार

वैज्ञानिकों का मानना है कि दुनिया भर में अभी तक 53,000 टन सोना धरती के गर्भ से निकालना बाकी है.

वहीं कुल 2,01,296 टन सोना जमीन से खोदकर निकाल लिया गया है.

सबसे बड़ा सोने का टुकड़ा लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभी तक हुई तमाम खुदाई में सबसे बड़ा सोने का टुकड़ा कितना बड़ा है. चलिए हम आपको बताते हैं.

दुनिया भर में मशहूर जर्मन में पैदा हुए बेर्नहार्ट होल्टरमैन आज भी दुनिया भर में सोने की माइ‌निंग के लिए जाने जाते हैं. आज से 150 साल पहले वह ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के हिल एंड पर खुदाई करवा रहे थे.

कितना था वजन उस खुदाई में सोना का सबसे बड़ा टुकड़ा मिला था. सोने का वजन इतना ज्यादा था कि दो लोग मिलकर भी इसे नहीं उठा सकते थे.

क्या था नाम 1872 में हुई उस खुदाई में होल्टरमेन को 290 किलोग्राम सोने का टुकड़ा मिला था. इस टुकड़े को होल्टरमैन नगेट का नाम दिया गया.

कितनी है कीमत आज के भाव में एक किलोग्राम सोने की कीमत 62 लाख रुपये है. ऐसे में 290 किलो सोने की कीमत । अरब 80 करोड़ रुपये भी ज्यादा है.

Read More