Apr 27, 2024
Tuba Khan
100 सालों में एक बार खिलता है ये पौधा दूर-दूर से देखने आते हैं लोग
पुया रायमोंडी एक दुर्लभ और विशाल पौधा है, जो शताब्दी में एक बार ही खिलता है.
इसलिए अधिकांश लोगों के लिए इस दुर्लभ लुप्तप्राय पौधे को खिलते हुए देखने का मौका जीवनकाल में केवल एक बार ही आता है.
इस पौधे को एंडीज की रानी के रूप में भी जाना जाता है.
बता दें कि यह केवल तभी खिलता है, जब पौधा लगभग 80 से 100 साल की आयु तक पहुंच जाता है.
पुया रायमोंडी आमतौर पर कैक्टस से मिलता-जुलता हुआ लगता है. यह साऊथ अमेरिका में 12,000 फुट की ऊंचाई पर उगते हैं.
पुया रायमोंडी एक पेड़ पर 8 हजार से लेकर 20 हजार तक फूल खिल सकते हैं.
Read More
रोजाना काली किशमिश खाने से क्या होता है?
रोजाना 2 लौंग खाने से शरीर पर क्या असर होता है?
पपीते के फायदें तो सुने होगें,आज नुकसान भी जान लें
दालचीनी का पानी पीना चाहिए या फिर नही ?