Apr 25, 2024
Pooja Thakur
60 सालों से नहीं आई है इस व्यक्ति को नींद,सोने के सारे उपाय फेल
भरपूर नींद लेना हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है। अच्छी नींद लेने से हमारा तन और मन अच्छा रहता है।
वियतनाम में एक ऐसा व्यक्ति है जिसने दावा किया है कि वो पिछले 60 सालों से सोया नहीं है।
थाई नगोक नाम के व्यक्ति का कहना है कि वह पिछले 60 सालों से भी ज्यादा समय से सोये नहीं है।
दावे की जांच करने करने के लिए यूट्यूबर ड्रू बिन्स्की ने एक रात उनके साथ बिताई।
थाई नगोक खेत में काम करते हैं और रात में घरेलू वाइन बनाते हैं।
नगोक का कहना है कि वो सोने की बहुत कोशिश करते हैं लेकिन सो नहीं पा रहे।
Read More
खाना खाने के तुरंत बाद भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये 5 काम
ब्लैक कॉफी vs ग्रीन टी वेट लॉस के लिए कौन सा बेहतर?
रोजाना 1 केला खाने से क्या होता हैं?
अब ताइवान की आएगी सामत, चीन ने क्यों भेजें 61 फाइटर जेट?