✕
हार्ट के लिए वरदान से कम नहीं अर्जुन छाल पाउडर, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका और समय
Karishma-upadhyay
Sep 24, 2025
Sep 24, 2025
Karishma-upadhyay
हार्ट के लिए वरदान से कम नहीं अर्जुन छाल पाउडर, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका और समय
अर्जुन छाल पाउडर एक आयुर्वेदिक औषधि है, जो हार्ट के लिए बेहद फायदेमंद है.
ये पाउडर ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी काफी मददगार है.
बता दें कि रोजाना इसका सेवन करने से कई रोगों से बचा जा सकता है.
तो आइए अब जानते हैं अर्जुन छाल पाउडर को इस्तेमाल करने का सही तरीका और समय.
दरअसल सुबह खाली पेट अर्जुन छाल पाउडर का इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा लाभकारी माना जाता है.
ऐसे में सुबह आधा चम्मच पाउडर को गुनगुने पानी या दूध में मिलाकर पीना बहुत अच्छा होता है.
साथ ही, इसमें शहद मिलाकर पीने से इसका स्वाद और असर दोनों बढ़ जाता है.
आप चाहें तो अर्जुन छाल को पानी में उबालकर काढ़े की तरह भी पी सकते हैं.
बता दें कि किसी भी दवा के साथ अर्जुन छाल लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!