A view of the sea

US और UK से कहीं ज्यादा खूबसूरत है यह देश, कम पैसों में भी घूम सकते हैं

खूबसूरती के मामले में US और UK से कहीं से भी कम नही है भूटान.

भूटान भले ही ज्यादा बड़ा देश नहीं, लेकिन फिर भी यह घूमने के लिए शानदार जगह है.

पारो

यह शहर सैलानियों के बीच काफी मशहूर है. भूटान की राजधानी थिम्पू से लगभग 50 किमी का सफर तय करके आप यहां पहुंच सकते हैं.

पुनाखा

यह जगह भूटान की राजधानी से लगभग 70 किमी की दूरी पर स्थित है. जहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण सैलानियों को खूब लुभाती है.

ट्रोंगसा

ट्रोंगसा भूटान के सबसे मशहूर और लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक है. ट्रोंगसा ऊंची पहाड़ की चोटी पर बसा एक शहर है.

फोबजीखा घाटी

फोबजीखा घाटी भूटान का आकर्षित पर्यटन स्थल है. इन घाटियों की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों का मनमोह लेता है.

थिम्पू

थिम्पू भूटान की राजधानी है जिस वजह से यहां आपको हर एक सुविधा मिलेगी.

Read More