गुजरात के इस शहर को कहते हैं फूलों का शहर

भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं.

यहां पर 7000 से अधिक शहर हैं.

यहां के हर शहर की अपनी अलग एक विशेषता है.

भारत के हर शहर में उनकी विशेषता के मुताबिक उनको उपनाम दिए जाते हैं.

कोई ब्लू सिटी के नाम से नामा जाता है तो कोई लाइट सिटी के नाम से.

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत में फूलों के लिए कौन-सा शहर जाना जाता है.

अगर आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए.

गुजरात के पालनपुर को फूलों के शहर के नाम से जाना जाता है.

इतना ही नहीं इन्हीं फूलों का इस्तेमाल करके इनसे परफ्यूम बनाया जाता है.

ये शहर मुख्य रूप से फूलों और हीरों के व्यापार के लिए ही जाना जाता है.