Jun 11, 2024
Deonandan Mandal
गुजरात के इस शहर को कहते हैं फूलों का शहर
भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं.
यहां पर 7000 से अधिक शहर हैं.
यहां के हर शहर की अपनी अलग एक विशेषता है.
भारत के हर शहर में उनकी विशेषता के मुताबिक उनको उपनाम दिए जाते हैं.
कोई ब्लू सिटी के नाम से नामा जाता है तो कोई लाइट सिटी के नाम से.
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत में फूलों के लिए कौन-सा शहर जाना जाता है.
अगर आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए.
गुजरात के पालनपुर को फूलों के शहर के नाम से जाना जाता है.
इतना ही नहीं इन्हीं फूलों का इस्तेमाल करके इनसे परफ्यूम बनाया जाता है.
ये शहर मुख्य रूप से फूलों और हीरों के व्यापार के लिए ही जाना जाता है.
Read More
दिल्ली में यहां पर मिलती है सबसे महंगी जमीन
चेहरे पर गुलाब जल लगाने से पहले जान लें उसके साइड इफेक्ट्स
चिया सीड्स में कौन से विटामिन सबसे ज्यादा पाए जाते हैं
हार्ट अटैक पर न हो पैनिक, सबसे पहले करें ये काम