A view of the sea

इस राजा की परपोती हैं ये अभिनेत्री

अदिति राव हैदरी आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं.

अदिति राव हैदरी के बारे में लोग जानते हैं कि वह राजा-महाराजा के खानदान से ताल्लुक रखती हैं.

अदिति की मां राजघराने की थीं, एक्ट्रेस के नाना जे रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे.

इतना ही नहीं एक्ट्रेस अकबर हैदरी परपोती हैं जो 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

वहीं असम के पूर्व गवर्नर मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की ग्रैंड भतीजी भी हैं.

अदिति बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की साली लगती हैं, वह आमिर की एक्स वाइफ किरण राव की ममेरी बहन हैं.

Read More