Inkhabar Hindi News

आधुनिकरण की इस दुनिया में हर इंसान के पास खुद का मोबाइल होता है.

आधुनिकरण की इस दुनिया में हर इंसान के पास खुद का मोबाइल होता है.

लेकिन रोजाना हम ऐसी छोटी-छोटी गलतियां करते हैं जो एक दिन बड़ी दुर्घटना बन सकती हैं.

 मोबाइल के साथ की जाने वाली कुछ गलतियों को हम आज आपको बताएंगे.

 मोबाइल को खराब होने से बचने के लिए हमें उसे ओवर चार्ज नहीं करना चाहिए.

हमें इस बात का ध्यान देना चाहिए कि मोबाइल का संपर्क धूप से सीधा ना हो..

हम अक्सर फोन के कवर में पैसे या कोई भी चीज रखते हैं, ऐसा कदापि नहीं करना चाहिए.

1. फोन की खराब बैटरी को तत्काल बदलवा देना चाहिए अन्यथा या एक खतरा बन सकती है.

Read More