✕
नहीं जाना चाहती हैं दिल्ली, तो NCR के इन मार्केट से करें करवा चौथ की शॉपिंग
Karishma-upadhyay
Oct 07, 2025
Oct 07, 2025
Karishma-upadhyay
नहीं जाना चाहती हैं दिल्ली, तो NCR के इन मार्केट से करें करवा चौथ की शॉपिंग
दिल्ली एनसीआर में रहने वाली महिलाएं किसी भी त्योहार में शॉपिंग के लिए अक्सर दिल्ली ही जाती हैं.
ऐसे में अगर आप भी दिल्ली या एनसीआर में रहती हैं और शॉपिंग करने के लिए दिल्ली की भीड़ से बचना चाहती हैं.
तो आइए आज हम आपको एनसीआर के कुछ ऐसे मार्केट के बारे में बताते हैं, जहां से आप करवा चौथ की शॉपिंग आसानी से कर सकती हैं.
नोएडा के अट्टा मार्केट में ट्रेंडी साड़ी, सूट और ज्वेलरी की शानदार वैरायटी मिलती है.
अट्टा मार्केट-
गुरुग्राम का सिटी सेंटर मार्केट ट्रेडीशनल और मॉडर्न दोनों तरह के करवा चौथ आउटफिट्स के लिए बेस्ट है.
सिटी सेंटर मार्केट-
फरीदाबाद का एनएच 1 मार्केट बजट-फ्रेंडली शॉपिंग के लिए मशहूर है.
एनएच 1 मार्केट-
गाजियाबाद का गांधी मार्केट सुंदर चूड़ियों और मेहंदी के लिए फेमस है.
गांधी मार्केट-
इस जगह पर डिजाइनर ज्वेलरी और एथनिक वियर के बढ़िया ऑप्शन मिलते हैं.
इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर-
नोएडा के इस मॉल में आपको ब्रांडेड कपड़ों से लेकर मेकअप तक सब कुछ एक ही जगह मिलेगा.
डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया-
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!