✕
सर्दी-खांसी को जड़ से खत्म करेंगे ये किचन में रखे मसाले
Heena-khan
Oct 09, 2025
Oct 09, 2025
Heena-khan
सर्दी-खांसी को जड़ से खत्म करेंगे ये किचन में रखे मसाले
कई राज्यों में बारिश ने ठंड को दस्तक दे दी है और लोगों को सर्दी-खांसी सताने लगी है.
आपके किचन में कई नेचुरल मसाले ऐसे हैं जो सर्दी-जुकाम के लक्षणों को कम करने के साथ-साथ आपकी इम्यूनिटी को भी बूस्ट करते हैं.
अदरक, गले में दर्द, कफ, खांसी को ठीक करने के लिए फायदेमंद माना जाता है.
अदरक
यह गले की खराश को कम कर सकता है, इम्यूनिटी को मजबूत कर सकता है और बलगम की मात्रा को कम कर सकता है.
हल्दी
इसमें पिपेरिन भरपूर मात्रा में होता है, जो बलगम को तोड़ने, नेजल पैसेज को साफ़ करने और सर्दी-जुकाम से लड़ने में मदद करता है.
काली मिर्च
दालचीनी एक एंटी फंगल और एंटी माइक्रोबियल है जो आपके गले के दर्द और इन्फ्लेमेशन से राहत दिलाने में मदद करती है.
दालचीनी
लौंग गले की खराश, सूखी खांसी और जकड़न के लिए फायदेमंद मानी जाती है.
लौंग
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!