✕
Nov 04, 2025
Karishma-upadhyay
भरी जवानी में चमकने लगेंगी हड्डियां, ये फूड्स चूस लेते हैं बोन्स से कैल्शियम!
कुछ आम फूड्स ऐसे होते हैं जो धीरे-धीरे हड्डियों से कैल्शियम चूस लेते हैं, जिससे हड्डियां कमजोर होने लगती हैं.
ऐसे में आइए आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताते हैं, जो हड्डियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
इनमें फॉस्फेट्स और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं जो कैल्शियम के अवशोषण में बाधा डालते हैं.
प्रोसेस्ड फूड्स-
दरअसल इनमें फॉस्फोरिक एसिड होता है जो हड्डियों से कैल्शियम खींचता है.
सॉफ्ट ड्रिंक्स-
चाय, कॉफी या एनर्जी ड्रिंक्स का अत्यधिक सेवन हड्डियों को कमजोर कर सकता है.
कैफीन युक्त लिक्वीड-
ज्यादा शुगर शरीर में कैल्शियम की मात्रा को कम कर सकती है.
अत्यधिक चीनी-
ज्यादा सोडियम यूरिन के जरिए कैल्शियम को कम करता है.
अधिक नमक वाला खाना-
इनका अत्यधिक सेवन करने से ये कैल्शियम के अवशोषण को कम कर सकते हैं.
फाइबर सप्लीमेंट्स-
अत्यधिक एनिमल प्रोटीन यूरिन में कैल्शियम की कमी बढ़ा सकता है.
प्रोटीन डाइट-
Read More
रोजाना चुकंदर के जूस में मिलाकर पी लें इस खट्टे फल का रस, ये 7 परेशानियां हो जाएंगी छू-मंतर!
बालों के लिए flaxseeds gel क्यों होता है फायदेमंद?
20 नवंबर 2025 को इन राशि वालों को भाग्य और साहस से मिलेगी सफलता!
सर्दियों में बालकनी में लगाएं यह फूल