✕
किसी स्वर्ग से कम खूबसूरत नहीं केरल की ये 7 जगहें, जल्द से जल्द बनाएं घूमने का प्लान!
Karishma-upadhyay
Nov 24, 2025
Nov 24, 2025
Karishma-upadhyay
किसी स्वर्ग से कम खूबसूरत नहीं केरल की ये 7 जगहें, जल्द से जल्द बनाएं घूमने का प्लान!
क्या आप भी हमेशा इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर केरल की खूबसूरती वीडियो या रिल में देखकर वहां जाना चाहते हैं.
तो आइए आज हम आपको केरल की ऐसी 7 जगहों के बारे में बताते हैं, जो खूबसूरती और शांति में किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं.
ये एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है जो अपने चाय के बागानों, धुंध भरे पहाड़ों और खूबसूरत झरनों के लिए फेमस है.
मुन्नार-
इसे पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है, जो अपनी सुंदर बैकवाटर, नहरों और हाउसबोट क्रूज के लिए मशहूर है.
अलेप्पी-
ये जगह अपनी हरियाली, ऐतिहासिक किलों और गुफाओं के साथ, एक और फेमस हिल स्टेशन है.
वायनाड-
ये शहर अपने ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है, जहां चीनी मछली पकड़ने के जालों और यहूदी क्वार्टर जैसी चीजें देखी जा सकती हैं.
कोच्चि-
ये पेरियार वन्यजीव अभयारण्य का घर है, जो हाथियों, बाघों और अन्य वन्यजीवों के लिए एक फेमस डेस्टिनेशन है.
थेक्कडी-
ये वेम्बनाड झील पर स्थित एक शांत जगह है, जो अपने पक्षी अभयारण्य और बैकवाटर की शांतिपूर्ण सुंदरता के लिए जानी जाती है.
कुमारकोम-
ये केरल की राजधानी है, जहां पद्मनाभस्वामी मंदिर जैसे धार्मिक स्थल और वर्कला जैसे सुंदर समुद्र तट हैं.
तिरुवनन्तपुरम-
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!