✕
करवा चौथ की शॉपिंग के लिए दिल्ली की ये 6 मार्केट्स हैं बेस्ट, सामान मिलेंगे बेहद सस्ते
Karishma-upadhyay
Oct 07, 2025
Oct 07, 2025
Karishma-upadhyay
करवा चौथ की शॉपिंग के लिए दिल्ली की ये 6 मार्केट्स हैं बेस्ट, सामान मिलेंगे बेहद सस्ते
करवा चौथ महिलाओं के लिए एक ऐसा व्रत है, जिसमें वे ढेर सारी शॉपिंग करती हैं.
ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ मनाती हैं और दिल्ली या इसके आसपास रहती हैं.
तो आइए जानते हैं करवा चौथ की शॉपिंग के लिए दिल्ली के 6 ऐसे मार्केट्स के बारे में, जो आपके लिए बेस्ट हैं.
ये साड़ियों, लहंगों, चूड़ियों और पूजा सामग्री के लिए दिल्ली का सबसे पुराना और भरोसेमंद बाजार है.
चांदनी चौक-
फैब्रिक से लेकर रेडीमेड आउटफिट्स, ज्वेलरी और मेकअप आइटम्स तक सबकुछ यहां मिलता है.
लाजपत नगर मार्केट-
यहां ट्रेंडी कपड़े, फुटवियर और एक्सेसरीज बेहद कम दामों में मिल जाते हैं, साथ ही बार्गेनिंग भी किया जा सकता है.
सरोजिनी नगर-
ट्रेडिशनल कपड़े, पूजा की थाली, मेहंदी और सजावटी सामान के लिए ये मार्केट परफेक्ट है.
करोल बाग-
यहां दुल्हन और त्योहारों के लिए खास एथनिक वियर और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भरमार है.
किनारी बाजार-
ये वेस्ट दिल्ली का फेमस बाजार है, जहां सस्ते में लहंगे, सूट और मेकअप का सामान मिल जाता है.
तिलक नगर मार्केट-
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!