Inkhabar Hindi News

ये 6 लिपस्टिक शेड्स हैं ऑफिस के लिए बेस्ट, मिलेगा परफेक्ट प्रोफेशनल लुक!

लिपस्टिक एक ऐसी चीज है जो हर लड़की और महिला रोजाना घर में रहने से लेकर कॉलेज और ऑफिस तक लगाती है.

अगर आप भी प्रोफेशनल और क्लासी लुक के लिए लिपस्टिक ढूंढ रही हैं, जो न तो ज्यादा बोल्ड हो और न ही बेसिक.

तो आइए आज हम आपको ऑफिस के लिए 6 ऐसे लिपस्टिक शेड्स के बारे में बताते हैं, जो आपको प्रोफेशनल और क्लासी लुक देगा.

ये सॉफ्ट और फ्रेश लुक देता है, साथ ही डे टाइम मीटिंग के लिए बेहतरीन है.

रोज पिंक-

ये हर स्किन टोन पर जंचता है और प्रोफेशनल लुक को बढ़ाता है.

न्यूड ब्राउन-

ये थोड़ा कलरफुल जरूर है, लेकिन फिर भी लुक को सटल और एलिगेंट बनाता है.

मॉव शेड-

ये गर्मियों और सर्दियों दोनों में सूट करता है, साथ ही चेहरे पर फ्रेशनेस बनाए रखता है.

पीच टोन-

ये हल्का रेड टच देता है, जो कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है.

सॉफ्ट रेड-

ये खास मीटिंग या प्रेजेंटेशन के लिए थोड़ा स्टाइलिश, लेकिन प्रोफेशनल है.

बेरी टोन-

Read More