✕
Aug 10, 2025
इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं पीनी चाहिए इलायची की चाय
भारत में हर जगह लोग चाय के बहुत शौक़ीन होते हैं, हर किसी को चाय पसंद होती है.
अक्सर कई लोगों को सुबह सुबह अखबार के साथ चाय जरूर चाहिए होती है.
कई लोग अदरक वाली चाय पसंद करते है तो तोह कई लोग इलायची वाली।
लेकिन कई लोगों को इलायची वाली चाय नहीं पीनी चाहिए। चलिए जानते है कौन हैं वे लोग.
जिन लोगों को गाल-ब्लैडर यानी पित्ताशय में पथरी होती है, ऐसे लोगों को इलायची वाली चाय पीना अवॉइड करना चाहिए।
जिन लोगों को इलायची से एलेर्जी है, उन्हें भी इलायची वाली चाय का सेवन करने से बचना चाहिए।
जो लोग खून को पतला करने वाली दवाइयां खाते हैं, उन्हें भी इलायची वाली चाय नहीं पीनी चाहिए।
जो महिलाएं बच्चों को ब्रेस्टफिडिंग कराती हैं, उन्हें इलायची वाली चाय का सेवन करने से बचना चाहिए।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!