A view of the sea

इस देश में नहीं है एक भी जंगल, जानिए

इंसानों को जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है.

ऑक्सीजन का सबसे बड़ा स्रोत जंगल में मौजूद पेड़-पौधे हैं.

लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां जंगल ही नहीं है.

कतर में एक भी जंगल नहीं है.

यहां सुंदर समुद्र और रेगिस्तान है.

इस देश में बड़ी-बड़ी इमारतें हैं.

इस देश में भारी संख्या में भारतीय लोग नौकरी करते हैं.

यहां हरियाली को पसंद करने वाले लोग भी है जो अपने घर के बाहर पेड़ लगा कर रखते हैं.

इस तरह से कतर में एक भी जंगल नहीं है.

Read More