✕
आखिर सर्दियों में मूली खाना क्यों पसंद करते हैं लोग? जानें इसके अनगिनत फायदें
Karishma-upadhyay
Oct 15, 2025
Oct 15, 2025
Karishma-upadhyay
आखिर सर्दियों में मूली खाना क्यों पसंद करते हैं लोग? जानें इसके अनगिनत फायदें
आपने सर्दियों के वक्त बाजार में हर जगह मूली बिकते हुए और लोगों को खाने के साथ मूली खाते हुए तो जरूर देखा होगा.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोग इसे खाना क्यों इतना पसंद करते हैं और सर्दियों में मूली खाने से सेहत पर क्या असर पड़ता है?
अगर नही, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि सर्दियों में मूली खाने से सेहत को क्या फायदे होते हैं.
मूली लीवर और पेट को साफ करती है, साथ ही इसमें मौजूद सल्फर तत्व शरीर को अंदर से डिटॉक्स करते हैं.
ये पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है और इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में होता है जो कब्ज से राहत दिलाता है.
बता दें कि इसमें मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स सर्दी-खांसी से बचाव करते हैं, साथ ही इम्यूनिटी बढ़ती हैं.
ऐसे में मूली में मौजूद प्राकृतिक गुण खून को साफ करने में भी काफी हद तक मदद करते हैं.
सर्दियों में मूली का सेवन करने से शरीर गर्म रहता है और संक्रमण से लड़ने में भी ये मदद करता है.
बता दें कि मूली का रस स्किन को ग्लोइंग और साफ रखने में मदद करता है, जिससे त्वचा निखरती है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!