A view of the sea

देश का इकलौता गांव, जहां बिना बिल के मिलती है  24 घंटे बिजली।

लोगों को अगर बिजली चाहिए होता है तो उन्हें बिल भी देना पड़ता है।  

लेकिन भारत में एक ऐसा गांव भी है जहां पर बिना बिल दिए बिजली मिल जाती है।  

दरअसल गुजरात के मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव में बिजली का बिल नहीं आता।  

मोढेरा गांव गांधीनगर से 100 किमी दूर, पुष्पवती नदी के तट पर है।  

इस गांव में बिजली के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग होता है।  

पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाला यह देश का पहला गांव है।

इस गांव में  24 घंटे सोलर एनर्जी सप्लाई से बिजली आता है।  

गांव में 1000 से ज्यादा सोलर पैनल लगे हुए हैं।  

Read More